YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर ही खेलते रहेंगे अश्विन : विराट

स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर ही खेलते रहेंगे अश्विन : विराट


केपटाउन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अनुभवी स्पिर आर अश्विन ने पिछले कुछ साल के अंदर गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी की है। ऐसे में वह आने वाले समय में भी स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में ही उतर सकते हैं। कोहली ने कहा कि अश्विन ने अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की कमी का अनुभव नहीं होने दिया है। कोहली ने कहा, ‘जडेजा की अहमियत और उसने टीम के लिए क्या किया है हर कोई समझता है लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन हमारे लिये यह भूमिका काफी अच्छी तरह निभा रहा है।' 
उन्होंने कहा, ‘ अश्विन जानता है कि उसके खेल में काफी तेजी से सुधार आया है, विशेषकर विदेशों में गेंदबाजी में वह बेहतर हुआ है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह स्वयं भी समझता है।' अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 50 गेंद में 46 रन बनाये थे और वह भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  स्कोरर रहे। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 202 रन पर आउट हो गयी थी। 
पहली पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे पर दूसरे पारी में उन्होंने  कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 11 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले टेस्ट में उसके बल्लेबाजी योगदान को देखें और उसने दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की उसपर ध्यान दें तो मुझे लगता है कि यह टीम के लिये बेहतरीन योगदान था।' कोहली ने कहा कि वह बहुत ही सहज स्थिति से खेलता है जिससे वह जरुरत पड़ने पर टीम के लिए जरुरी योगदान करने को तैयार रहता है और वह ऐसा सही तरीके से करता है।' 
 

Related Posts