YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दिसंबर तिमाही में पेटीएम के कर्ज वितरण में चार फीसदी का इजाफा 

दिसंबर तिमाही में पेटीएम के कर्ज वितरण में चार फीसदी का इजाफा 

नई दिल्ली ।  डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसने अपने कर्ज वितरण की संख्या एवं कर्ज की रकम दोनों चार गुने से हो गई। पेटीएम ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसने 2,180 करोड़ रुपए मूल्य के 44 लाख कर्ज बांटे जबकि वर्ष 2020 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.81 लाख कर्जों एवं 470 करोड़ रुपए के कर्ज का था। कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में उसका सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) दोगुने से भी अधिक होकर 2.5 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह आंकड़ा अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा था। पेटीएम ने अपनी सूचना में कहा, "हमारे मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) में वर्ष 2020-21 और फिर 2021-22 की पहली दो तिमाहियों में भी लगातार बढ़त देखी गई है। यह सिलसिला तीसरी तिमाही में भी बरकरार है। इस दौरान 6.44 करोड़ औसत एमटीयू जुड़े हैं।"
 

Related Posts