मुंबई । मशहूर ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने एक वीडियो में ग्लेमरस अदाएं बिखेरी है। एमी ने अपनी ग्लैमरस झलक फैन्स से शेयर की है। एमी सोशल मीडिया पर नजर आ रही इन झलकियों में काफी कातिलाना नजर आई हैं। ग्रीन गाउन में एमी जैक्सन की ये तस्वीरें काफी कातिलाना हैं। एमी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से कनेक्ट रहने में काफी सफल भी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एमी को 10.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
हाल ही में एमी ने समंदर किनारे किए गए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। समंदर की रेत पर एमी ने अलग-अलग अंदाज में फोटोशूट कराया है। एमी जैक्सन यूं तो एक ब्रिटिश मॉडल और ऐक्ट्रेस हैं लेकिन वह बॉलिवुड से लेकर साउथ सिनेमा पर भी खूब राज कर चुकी हैं। एमी ने पहली हिन्दी फिल्म साल 2012 में आई 'एक दीवाना था' की, जिसमें वह प्रतीक बब्बर के साथ नजर आईं। इसके बाद साल 2015 में अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' को लेकर काफी चर्चा में रहीं। साल 2017 में एमी ने सोनू सूद के साथ एक फिल्म की, जिसका टाइटल 'तूतक तूतक तूतिया' था। इससे पहले साल 2016 में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज खीन की लीड रोल वाली फिल्म 'फ्रीकी अली' में नजर आईं। बता दें कि एमी जैक्शन का बॉलिवुड, हॉलिवुड और साउथ सिनेमा की दुनिया में अच्छा खासा नाम है और उनके फैस की संख्य भी लाखों में है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एमी जैक्सन वीडियो में खूब दिखा रहीं दिलकश अदाएं -जैक्सन ने अपनी ग्लैमरस झलक फैन्स से की शेयर