YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने तोड़ा बीते छह माह का रिकॉर्ड   -सैंपल बढ़ाए तो केस भी बढ़े, 24 घंटे में 2 मौतें,1200 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने तोड़ा बीते छह माह का रिकॉर्ड   -सैंपल बढ़ाए तो केस भी बढ़े, 24 घंटे में 2 मौतें,1200 नए मामले


शिमला। हिमाचल में कोरोना ने छह माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पर कोरोना के 1200 मामले रिपोर्ट हुए हैं। सरकार के सैंपलिंग बढ़ाने के बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना से शिमला और सोलन में दो व्यक्तियों की मौत भी हुई है। चौबीस घंटे में कांगड़ा में सबसे ज्यादा 363, सोलन में 124 और हमीरपुर में 114 लोग संक्रमित हुए हैं। मंडी में 103 केस रिपोर्ट हुए हैं। प्रदेश भर में 157 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग रोजाना 10 हजार से ज्यादा सैंपल लेने के लिए कहा है।
  हिमाचल प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार हो गया है। इनमें 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 19 मरीज आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर हैं। प्रदेश में कांगड़ा जिला कोरोना का हॉट स्पाट बन गया है। यहां एक सप्ताह से 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां सात दिन में 1000 करीब केस रिपोर्ट हो चुके हैं। यहां लगातार केस बढ़ रहे हैं। सोमवार को कांगड़ा में 363 नए केस सामने आए हैं। हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के अभी तक कुल 3076 सक्रिय मामले हैं और बीते एक हफ्ते में इनमें तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 98 प्रतिशत रोगी होम आइसोलेशन में हैं। जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके और उन्हें आइसोलेशन के दौरान क्या करें और क्या न करें, के बारे में जागरूक किया जा सके और वे चिकित्सकों की सलाह पर ही दवाएं इत्यादि लें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फिर से किट दी जाएगी, जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दी गई थी। उन्होंने
 

Related Posts