YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कुछ देर हैक होने के बाद मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर

कुछ देर हैक होने के बाद मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर

नई दिल्ली ।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल  कुछ देर के लिए हैक हो गया। इस दौरान आईबी मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर आंत्रप्रन्योर एलन मस्क के नाम पर कर दिया गया। हालांकि, अब यह अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया है। अकाउंट हैक होने के कुछ ही मिनटों बाद IB मिनिस्ट्री ने ट्वीट किया को अब रिस्टोर कर लिया गया है। मंत्रालय के ट्विटर पर 14 लाख ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अनुराग ठाकुर के दफ्तर में प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि मामले के एक अन्य जानकार ने बताया, 'असल में क्या हुआ, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।' अकाउंट हैक होने के बाद इससे बिटकॉइन संबंधी कई ट्वीट किए गए। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि इन बिटकॉइन से जुड़े आर्टिकल में क्या लिखा था। बता दें कि यह तीसरी बार है जब कोई सरकारी ट्विटर हैंडल हैक हुआ हो। बीते माह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था और उससे यह ट्वीट किया गया कि भारत ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दे दी है। ट्वीट के जरिए यह दावा किया गया था कि भारत ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा मान लिया है। हालांकि, उस समय पीएमओ ने ट्वीट कर यह भी बताया था कि ट्विटर से इस हैकिंग को लेकर शिकायत की गई है। कुछ ही देर में पीएम मोदी का अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया था और उससे किए ट्वीट भी डिलीट कर दिए गए। पीएम मोदी का अकाउंट होने के बाद ट्विटर ने बयान जारी किया था कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। इससे पहले पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से जुड़ी जानकारी साझा करने वाला ट्विटर अकाउंट भी अज्ञात लोगों द्वारा सितंबर 2020 में हैक कर लिया गया था। 
 

Related Posts