हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के बाद अब हमीरपुर जिला भी कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है और हमीरपुर कस्बा और एनआईटी परिसर समेत आसपास के इलाके इस वायरस का हॉटस्पॉट बन गए हैं। हमीरपुर जिला में 1 सप्ताह में 715 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में 270 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। एनआईटी हमीरपुर में 100 मामले आये है और अब तक एनआईटी परिसर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 438 हो गई है। थाना सुजानपुर के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
बीते सोमवार को प्रदेश में 1200 नए मरीज आए थे। 24 घंटे में प्रदेश में 1550 नए केस सामने आए और एक्टिव केसों की संख्या 5476 पहुंच गई। कोरोना से प्रदेश में अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और सोलन जिले में कोविड की स्थिति गंभीर हो गई है। कांगड़ा में सक्रिय मामलों की संख्या 1464 पहुंच गई है। सोलन जिले में 852, हमीरपुर में 718 और शिमला जिले में 566 एक्टिव केस हैं। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही है।
रीजनल नार्थ
हमीरपुर में 273 नए कोरोना केस, एनआईटी भी बना हॉट स्पॉट -कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और सोलन जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर