YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जर्मनी के राजदूत लिंडनर ने शेयर की शिमला की शानदार फोटुएं  -जब मैं यहां आया था तब सब हराभरा था, अब बर्फ की चादर ढकी है

जर्मनी के राजदूत लिंडनर ने शेयर की शिमला की शानदार फोटुएं  -जब मैं यहां आया था तब सब हराभरा था, अब बर्फ की चादर ढकी है

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी हो रही है। इससे पूरा प्रदेश बर्फ की सफेद चादरों से ढक गया है। उसकी खूबसूरती भी बढ़ गई है। वहीं, बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है। देश- विदेश के सैलानी हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं। इसी क्रम में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर हिमाचल की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए शिमला पहुंचे हैं। उनको बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियां इतनी अच्छी लग की वे मुग्ध हो गए और तस्वीरों को ट्वीट कर अपनी ख्वाहिशें प्रकट कीं। वॉल्टर लिंडनर ने शिमला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें सड़कों, पेड़ और पहाड़ों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। वॉल्टर ने लिखा है कि जब मैं यहां पर तीन हफ्ते पहले आया था तब सबकुछ हराभरा था। अब यहां पर खूबसूरत बर्फ की चादर ढकी हुई है। तस्वीरें शेयर करने के लिए शिमला के मेरे दोस्त का धन्यवाद।
  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के 24 घंटे बाद भी कई इलाकों जिंदगी पटर पर नहीं लौट पाई है। प्रदेश में सैकड़ों मार्ग बंद पड़े हैं। कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं और कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या है। राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 612 संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। 3 नेशनल हाईवे और 1 स्टेट हाईवे बंद है। प्रदेश में 1697 ट्रांसफार्मर ठप हैं और 114 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। प्रशासनिक अमला सभी सेवाओं को बहाल करने में जुटा हुआ है।
 

Related Posts