YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम के प्रदर्शन से निराश 

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम के प्रदर्शन से निराश 

केप टाउन  भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी  कोच विक्रम राठौर ने यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है।राठौर ने कहा कि पहले दिन कप्तान विराट कोहली को छोड़कर किसी भी बल्लेबाजी ने संघर्ष का जज्बा नहीं दिखाया। इसी कारण भारतीय टीम पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 223 रन ही बना पायी। सबसे अधिक  79 कप्तान विराट ने बनाये। वहीं बाकि बल्लेबाज सस्ते में ही सिमट गये। राठौर के अनुसार भारतीय टीम ने 50-60 रन कम बनाए हैं हालांकि उन्होंने माना कि इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था।  उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। हम 50-60 और रन और जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे। विराट के अलावा केवल चेतेश्वर पुजारा ही कुछ हद तक खेल पाये। उन्होंने 43 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल भी टिक नहीं पाये और 12 व 15 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। 
वहीं अजिंक्य रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे और केवल 9 रन ही बना पाये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए पर इसके बाद वह  कोई भी विकेट पर ज्यादा देर टिककर नहीं खेल पाया। राठौड़ ने पहले दिन के खेल के बाद कप्तान विराट की जमकर तारीफ की और कहा कि कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था।
 

Related Posts