YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमण के कारण एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए सुंदर

कोरोना संक्रमण के कारण एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए सुंदर

नई दिल्ली । 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में अब सुंदर का इस सीरीज से बाहर हो गये हैं। वह टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस सीरीज से बाहर हो गये थे। ऐसे में उनकी जगह लोकेश राहुल इस सीरीज में कप्तानी करेंगे।  केएल राहुल (KL Rahul) वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे। रोहित अभी तक अपने मांसपेशियों के खिंचाव से नहीं उबरे हैं। 
एक रिपोर्ट के अनुसार, एकदिवसीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अभी मुंबई में हैं। वे 12 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। सुंदर पिछले 10 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अंतिम मुकाबला मार्च 2021 में खेला था। इसके बाद से ही वह फिट नहीं थे। इस कारण वह टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए थे। पिछले दिनों विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस कारण उन्हें एकदिवसीय टीम में जगह मिली थी। अभी तक सुंदर की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा इसका फैसला नहीं हुआ है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि पिछले दिनों वे संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया गया था। टीम में आर अश्विन युजवेंद्र चहल के रूप में 2 स्पिनर हैं। एकदिवसीय सीरीज के मुकाबले 19 जनवरी, 21 और 23 जनवरी को होने हैं। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है।
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
 

Related Posts