YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

प्रेग्नेंसी में धूम्रपान करने वाली महिलाओं के भविष्‍य में पैदा होते हैं अपेक्षाकृत छोटे बच्चे 

प्रेग्नेंसी में धूम्रपान करने वाली महिलाओं के भविष्‍य में पैदा होते हैं अपेक्षाकृत छोटे बच्चे 

वाशिंगटन । नए शोध में पाया गया है कि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में स्‍मोकिंग से भविष्‍य में होने वाली प्रेग्‍नेंसी में अपेक्षाकृत छोटा बच्‍चा पैदा होने की आशंका होती है। इन दोनों तथ्‍यों के बीच लिंक पर अध्‍ययन किया गया और शोध के परिणाम सामने आए। यह अध्ययन ‘पीएलओएस वन जर्नल’ में प्रकाशित हुआ है। निष्कर्षों से पता चला है कि स्‍मोकिंग न करने वाली महिलाओं की अपेक्षा जो महिलाएं अपनी पहली गर्भावस्था की शुरुआत में स्‍मोकिंग करती हैं, उन्‍हें दूसरी बार प्रेग्‍नेंसी में अपेक्षाकृत छोटा बच्‍चा होता है। रिसर्च में कहा गया है कि भले ही दूसरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिला ने स्‍मोकिंग छोड़ ही क्‍यों न दी हो, उसके होने वाले बच्‍चे पर असर पड़ता है। अध्ययन का नेतृत्व करने वाले साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य में एसोसिएट प्रो डॉ निसरीन अलवान ने कहा प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में स्‍मोकिंग का गहरा असर पड़ता है, जो अगली प्रेग्‍नेंसी से होने वाले बच्‍चे के जन्‍म और जन्‍म के समय उसके वजन तक को प्रभावित करता है। यह उसके गर्भ में उसके विकास को प्रभावित कर देता है। इससे बच्‍‍‍‍चा प्रेस्‍क्राइब्‍ड हफ्तों में जितना विकसित हो जाना चाहिए था, उससे छोटा रह जाता है।
इसके विपरीत जो महिलाएं प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्‍मोकिंग नहीं करती उनके होने वाले बच्‍चों में यह खतरा कम या नहीं होता है। शोध दल ने 2003 और 2018 के बीच लगभग 17,000 माताओं के डेटा का अध्ययन किया। निष्‍कर्ष में कहा गया है कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्‍मोकिंग और जन्‍म के समय बच्‍चे के वजन के बीच गहरा जैविक संबंध है। हालांकि ऐसी प्रेग्‍नेंसी को लेकर ज्‍यादा अध्‍ययन अभी तक नहीं किया गया था। ताजा अध्‍ययन में कहा गया है कि जो महिला प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में और उसके दौरान स्‍मोकिंग नहीं करती है, उसके बच्‍चे को अपेक्षाकृत कम रिस्‍क होता है। लेकिन प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में स्‍मोकिंग करने वाली महिलाओं को जोखिम उठाना पड़ सकता है। स्‍मोकिंग से बच्‍चे का वजन में सीधा प्रभाव पड़ता है वहीं वह समय से पहले भी जन्‍म ले सकता है। प्री म्‍योच्योर डिलिवरी की आशंका भी होती है।
 

Related Posts