YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

तीन साल बाद वापसी कर रहे फुटबॉलर अनवर 

तीन साल बाद वापसी कर रहे फुटबॉलर अनवर 

नई दिल्‍ली । फुटबॉलर अनवर अली की तीन साल के बाद खेल के मैदान में वापसी होने जा रही है। डिफेंडर अनवर को साल 2019 में दिल की बीमारी के बाद खेल छोड़ना पडा़ था पर अब वह वह फिर खेलने के लिए तैयार हैं। इस खिलाड़ी को एफसी गोवा टीम में शामिल किया गया है। अनवर ने अब एफसी गोवा के साथ करार किया है। अनवर को हृदय से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी ‘एपिकल हाइपरकार्डियोमायोपैथी’ से पीड़ित पाया गया था, जिसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने उन्हें प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने से रोक दिया था। इस कारण अनवर एक साल से अधिक समय तक कोई मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने अपना पहला मैच टेकट्रो स्वदेश अकादमी के लिये खेला और फिर मिनर्वा अकादमी के जरिये दिल्ली एफसी से जुड़े। अनवर ने डूरंड कप और आईलीग क्वालीफायर्स में दिल्ली एफसी की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। वह आईएसएल के इस सत्र में शुरू से ही एफसी गोवा के साथ अभ्यास कर रहे थे। अनवर ने कहा, ‘मै खुश हूं कि मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय अब समाप्त हो गया है। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है और मैं फुटबॉल खेलने के इस अवसर का स्वागत करना चाहता हूं हालांकि मुझे शीर्ष स्तर पर खेलने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा।’ एफसी गोवा ने जिस प्रकार का भरोसा दिखाया है उसके लिए मैं क्लब का आभारी रहूंगा।

Related Posts