हैदराबाद । तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक ट्वीट के जरिए एक प्रतिभाशाली बुनकर द्वारा बनाई गई अदभुत रचना के बारे में बताया गया है। नल्ला विजय नाम का बुनकर तेलंगाना के सिरसिला शहर का रहने वाला है। उन्होंने एक साड़ी को सफलतापूर्वक बुना है जो शुद्ध रेशम से बनी है और एक माचिस की डिब्बी में फिट हो सकती है क्योंकि इसे बेहद बारीक काता है। उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में मंत्री एराबेली दयाकर राव, सबिता इंद्रारेड्डी और वी श्रीनिवास गौड़ के साथ-साथ केटी रामा राव की मौजूदगी में अपनी इस रचना को शोकेस किया। इस पोस्ट को करीब 700 लाइक्स मिल चुके हैं। लोग बुनकर नल्ला विजय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, महान प्रतिभा, दूसरे ने लिखा, नमस्कार भाई, तीसरे यूजर ने लिखा, विजय, आशा है कि आपके सपने सच हों वहीं, चौथे ने लिखा, महान प्रयास।
रीजनल साउथ
माचिस की डिब्बी में पैक हो जाती है रेशम की साड़ी!