YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 तमिलनाडु में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना  

 तमिलनाडु में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना  

चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने के लिये लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि को गुरुवार को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार फेस मास्क पहनने, मुंह और नाक को ढंकने के नियम का पालन न करने पर 200 रुपये के बजाय 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि, दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में दो लोगों की मौत हुई। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण के 17,934 नये मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 21,390 और तेलंगाना में 2,319 लोगों के पिछले 24 घंटों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 4,039 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 27,21,725 हो गई है। वहीं राज्य में फिलहाल कोविड के 88,959 मरीजों का इलाज चल रहा है। 
 

Related Posts