नई दिल्ली । देश में डिजिटल माध्यम से भुगतान के बढ़ते चलन की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने दिसंबर 2021 के दौरान यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिये 92.61 करोड़ लेन-देन में सर्वाधिक राशि प्राप्त करने वाला बैंक बना। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार सार्वजानिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस अवधि के दौरान यूपीआई के जरिये सबसे अधिक राशि भेजने वाले बैंक के रूप में उभरा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने दावा किया कि वह एक महीने में 92.6 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन की उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है। वहीं यूपीआई के जरिये 66.49 करोड़ लेनदेन के साथ एसबीआई बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनकर उभरा है।
इकॉनमी
पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूपीआई के जरिये लेन-देन में अव्वल