मुंबई । छोटे परदे की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने और उनके परिवार ने शादी में संगीत के लिए डांस प्रेक्टिस कैसे की थी। वीडियो में एक्ट्रेस और उनके परिवार को जमकर झूमते और डांस प्रेक्टिस करते देखा जा सकता है। अंकिता के फैंस के बीच उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में बताया है कि ये उनके संगीत के लिए डांस प्रेक्टिस का वीडियो है। अंकिता कैप्शन में लिखती हैं- ‘हमने इस तरह अपने संगीत के लिए रिहर्सल की। बहुत सीरियस नहीं, लेकिन हमने ये कर दिखाया परिवार। थैंक यू हैप्पी डांसिंग फीट, हमारे साथ इतनी सहनशक्ति रखने के लिए। मुझे उम्मीद है कि हमने अच्छा काम किया।’ वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर इनकी डांस स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है आजी के डांस की, जो परिवार के साथ पूरे जोश के साथ डांस प्रेक्टिस में जुटी थीं। पूरे परिवार को यूं साथ चिल करते देखकर अंकिता लोखंडे के फैन काफी खुश हैं। बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस शाही शादी में मृणाल ठाकुर, माही विज, आरती सिंह, आशा नेगी जैसे सेलेब्स नजर आए थे। इन हस्तियों के अलावा, सना मकबूल और अमृता खानविलकर भी इस खास रिसेप्शन में शामिल हुए थे। एक्टर राज सिंह अरोड़ा और करणवीर बोहरा ने भी अपनी दोस्त अंकिता के रिसेप्शन में शिरकत की थी। ज्ञात हो कि ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी रचाई है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर इन्होंने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। शादी से पहले और बाद में भी अंकिता अपनी वेडिंग फंक्शन्स की झलक फैंस के साथ शेयर करती रही हैं और अब एक बार फिर वह कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अंकिता ने बताया- परिवार ने कैसे की थी डांस प्रेक्टिस -एक्ट्रेस ने रिहर्सल का वीडियो किया शेयर