YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। गुरुवार को पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 5 पैसे महंगा हुआ था। दो दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद लगातार दो दिनों से कीमत में इजाफा हो रहा है। आखिरी बार 16 जून को पेट्रोल और 20 जून को डीजल सस्ता हुआ था। उसके बाद से लगातार कीमत में उछाल आया है या फिर स्थिर रही है। शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.17 रुपए और डीजल की कीमत 64.01 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 75.87 रुपए और डीजल 67.11 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 72.43 रुपए और डीजल 65.93 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 72.89 रुपए और डीजल 67.70 रुपए, नोएडा में पेट्रोल 70.13 रुपए और डीजल 63.47 रुपए और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.65 रुपए और डीजल 63.56 रुपए प्रति लीटर है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो सकता है। जानकारी के मुता‎बिक पेट्रोलियम को भी जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है, जिससे इसकी कीमत में भारी कटौती देखने को मिल सकती है। 

Related Posts