YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कांग्रेस के नेता देश के राजा नहीं हैं तंज कस कर बोलीं टीएमसी नेता

कांग्रेस के नेता देश के राजा नहीं हैं तंज कस कर बोलीं टीएमसी नेता

नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को यह समझना चाहिए कि उनके नेता देश के राजा नहीं है। उन्होंने कहा कि गोवा में इस सबसे पुरानी पार्टी ने अपना काम ठीक से नहीं किया। अगर किया होता तो बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी को इस तटीय राज्य में आने की जरूरत नहीं पड़ती। महुआ मोइत्रा ने कहा, 'वक्त की जरूरत है कि बीजेपी को हराया जाए और टीएमसी यहां बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन करने के लिए तैयार है। लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को अपना सर्वोच्च वाला व्यवहार छोड़ना होगा। दरअसल टीएमसी नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य लड़ाई है। अगर यहां आम आदमी पार्टी और टीएमसी के प्रत्याशी आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ वोट हासिल कर लेते हैं तब वो गैर-भाजपा वोटों का बिखराव करेंगे। पी. चिदंबरम की इन बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि गोवा में बीजेपी और एंटी-बीजेपी ताकतों के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा, 'गोवा में आज एंटी-बीजेपी ताकतों में कांग्रेस आप और टीएमसी हैं। यह इन सभी के बीच की लड़ाई है। इनमें से कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि सिर्फ वो ही अस्तित्व में है। गोवा में टीएमसी की डेस्क इंचार्ज महुआ मोइत्रा ने कहा कि यहां सभी तीनों पार्टियां लड़ाई में हैं और यह सच है, कांग्रेस को भी जागना चाहिए। महुआ मोइत्रा ने कहा कि टीएमसी यहां गठबंधन करने के लिए तैयार है। मोइत्रा ने कहा, 'हम कह रहे हैं कि बातचीत की टेबल पर आइए और हमसें बात करिये, देखिए कैसे हम एक साथ बीजेपी को हराते हैं। यह समय की मांग है। उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इस बात का सम्मान करेंगे कि टीमसी के पास कोई इगो नहीं है। टीएमसी कहती है कि अगर सभी साथ आएं तो हम बीजेपी को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम और कांग्रेस नेतृत्व को समझना चाहिए कि यह समय बीजेपी के खिलाफ लड़ने का है। कांग्रेस को यह समझना होगा कि वो इस लड़ाई को अकेले लड़ने में सक्षम नहीं है।
 

Related Posts