YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूपी में भाजपा को बीस फीसदी का ही समर्थन-अखिलेश

 यूपी में भाजपा को बीस फीसदी का ही समर्थन-अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़ाई 80 बनाम 20 की है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘80 बनाम 20’ से उनका मतलब है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी लोगों का समर्थन मिलेगा जबकि बाकी 80 प्रतिशत सपा के समर्थन में है। 
योगी सरकार से बीते तीन दिनों में बगावत कर इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य तथा अन्य भाजपा विधायक शुक्रवार को विधिवत समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। इस मौके पर बकायदा वर्चुअल रैली का भी आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मौर्य के आने से पार्टी को मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा। यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े हो ही गये। जिन-जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गये होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है। सफाया होने से अब कोई रोक नहीं सकता और जो लोग तीन चैथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल तीन से चार फीसदी की बात कर रहे हैं। 
 

Related Posts