YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े-स्वामी प्रसाद मौर्य

 सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े-स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ । उप्र की योगी सरकार से बगावत करने वाले काबीना मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने समर्थक विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उन्होंने उप्र की भाजपा सरकार और पार्टी नेतृत्व को जमकर खरीखोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, अगड़े मलाई खाएं। उन्होंने कहा कि पहले कहा गया था कि केशव प्रसाद मौर्य या स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन फिर गोरखपुर से एक स्काईलैब लाकर बना दिया गया।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है। मुख्यमंत्री योगी के बयान पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लड़ाई 80 बनाम 20 की नहीं है बल्कि 85 बनाम 15 की है। उन्होंने कहा कि हम तो कहते हैं कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है। भाजपा पर हमले जारी रखते हुए मौर्य ने कहा कि यदि आप हिंदुओं के हमदर्द हैं तो फिर पिछड़ों, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर क्यों डाका डालते हो। अभी-अभी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई। इनमें से 19 हजार ओबीसी और दलित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोगों को ही नियुक्ति पत्र दे दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े हिन्दू नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा इतिहास हो जायेगी।
 

Related Posts