YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जातिवादी और धार्मिक उन्मादियों को क्यों नहीं रोक पा रही सरकार : मायावती

जातिवादी और धार्मिक उन्मादियों को क्यों नहीं रोक पा रही सरकार : मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर हमला बोला है। नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी की बदहाल सेवाओं और धर्म-जाति के नाम पर हो रहे अपराधों को लेकर माया ने सरकार पर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख ने भाजपा को डबल इंजन वाली सरकार बताया और सवाल उठाया कि जातिवादी और धार्मिक उन्मादियों को सरकार क्यों नहीं रोक रही है? मायावती ने झारखंड के चर्चित मॉब लिचिंग मामले में ट्वीट किया-भाजपा सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्मादी जघन्य अपराध अपने राज्यों में लगातार क्यों होने देती हैं, जिससे राज्य और देश की बदनामी होती है। इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी शर्मिंदा होना पड़ता है। 
नीति आयोग की ओर से जारी किए गए नैशनल हेल्थ इंडेक्स में उत्तर प्रदेश का स्थान देशभर में निचले पायदान (21वीं रैंक) पर है। यूपी की खराब स्वास्थ्य सेवाओं पर मायावती ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा नीति आयोग की रिपोर्ट सरकार को लज्जित करने वाली है कि जनस्वास्थ्य के मामले में यूपी देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। मायावती नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर जहां सरकार पर हमलावर हुईं वहीं सरकार को डबल इंजन वाली सरकार बताया। मायावती ने खराब स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ? ऐसा विकास करोड़ों जनता के किस काम का जिसमें उसका जीवन पूरी तरह से नरक बना हुआ है? मायावती ने मॉब लिचिंग को लेकर पूरे राज्य को जिम्मेदार बताया है। 

Related Posts