नई दिल्ली । वनप्लस कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो अगले हफ्ते 11 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। तस्वीरों के साथ-साथ फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में भी जानकारी शेयर हो रही है। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वनप्लस 10 प्रो की तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नया वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन काले और हरे रंग में है। बताया जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज क्षमात, 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज क्षमात और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज क्षमता में लॉन्च होगा। इन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट दिया गया है। कहा जा रहा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन1 चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 80 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एएएच की बैटरी होगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, वोल्टे और वीओवायफाय और 5जी नेटवर्क जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए वनप्लस के नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वनप्लस 10 प्रो फोन में तीन कैमरों का सेटअप और एलईडी फ्लैश दी गई है।
कैमरा सेटअप में 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3एक्स ज़ूम वाला 8एमपी का टेलीफोटो लेंस है। एलईडी फ्लैश रिंग पर 50टी और पी2डी का जिक्र है। अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाहिनी ओर हैं। फोन के किनारों पर एंटीना लाइनें भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने हमेशा फ्लैगशिप कैटेगरी में ही स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वनप्लस दुनिया की टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक बीबीके इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपॉरेशन का हिस्सा है।
इकॉनमी
अगले सप्ताह लांच होगा वनप्लस 10 प्रो -स्मार्टफोन की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर लीक