नई दिल्ली । भारत की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। वहीं भारत के ही लक्ष्य सेन पहली बार किसी विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। लक्ष्य ने विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर कायम मलेशिया के नग त्जे योंग को पुरूष एकल के सेमीफाइनल में 19-21 21-16 21-12 से हराया। वहीं महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिंधू को महिला एकल के सेमीफाइनल में थाइलैंड की छठी वरीय सुपानिडा काटेथोंग ने 14-21, 21-13, 10-21 से हाराया। हार से निराश सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने शुरू से ही उसे बड़ी बढ़त दे दी थी। वह तीसरे गेम में 6-6 से बराबरी पर थी उस समय मुझे कुछ अंक बनाने चाहिए थे पर इसके विपरीत उसने बढ़त बनाना जारी रखा। मुझे शटल पर नियंत्रण रखना चाहिए था जो मैं नहीं रख पाये और इसी कारण मैच हाथ से निकल गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंडोनेशिया में उस समय मेरे स्मैश कार्नर या लाइन पर जा रहे थे लेकिन आज ये बाहर या कोर्ट के बीच में जा रहे थे और मैं उसे आक्रामक खेलने का अवसर दे रही थी। आज का दिन मेरा नहीं था और वह अच्छा खेली। मुझे अपनी गलतियों पर काम करना होगा। ’’
अब खिताब मुकाबले में लक्ष्य का सामना फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लोह कीन यू से होगा। इससे पहले लोह को कनाडा के ब्रायन यांग के गले में खराश और सिरदर्द के बाद सेमीफाइनल से हटने के कारण वाकओवर दिया गया। लक्ष्य ने खिताबी मुकाबले में पहुंचने पर कहा, ‘‘ अपने देश में अपना पहला सुपर 500 का फाइनल खेलना एक बेहतरीन अहसास है। शुरुआती गेम काफी करीबी था, मैंने कुछ गलतियां की जिसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी। मैं दूसरे और तीसरे गेम में संयम बनाये रहा और मुकाबला जीतने में कामयाब रहा।’’।’’
पुरूष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी ने फ्रांस के विलियम विलेगर और फैबियन डेलरू की जोड़ी को 21-10 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चिराग और सात्विक का सामना अब रविवार को फाइनल में तीन बार के विश्व चैम्पियन मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान की इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा।
स्पोर्ट्स
इंडिया ओपन : लक्ष्य सेन और चिराग-सात्विक खिताब से एक कदम दूर, सिंधू बाहर