YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल के बागी तेवरों पर बोले केजरीवाल

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल के बागी तेवरों पर बोले केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि वह पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के लिए तैयार हैं, केजरीवाल ने ये बातें गोवा चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से कही। गोवा विधानसभा चुनाव नजदीक है। सभी पार्टियं डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। शनिवार को गोवा में घर-घर प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल अगर भाजपा से अलग होना चाहते हैं तो वे उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि उत्पल पर्रिकर ने सत्तारूढ़ भाजपा नेतृत्व पर यह संकेत देने के लिए नाराजगी जाहिर की थी कि पणजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का टिकट अतानासियो "बाबुश" मोनसेरेट को दिया जाएगा, जिस पर उत्पल अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। उत्पल ने कहा था अतानसियो अपने आपराधिक इतिहास से दागी हैं और वह जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं है, वर्तमान में गोवा में उन्हें देखना स्वीकार्य नहीं है। यह संकेत देते हुए कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उत्पल ने कहा कि वह सही समय पर अपने फैसले की घोषणा करेंगे। उधर, अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए सैन आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र में गांवों का दौरा किया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन है। लोग नई पार्टी आजमाने के लिए उत्साहित हैं। वे बदलाव चाहते हैं। गोवा में कई सालों से कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से सत्ता में हैं, लेकिन वे कुछ भी नहीं कर पाए। हमें एक मौका दें और अगर हम असफल होते हैं, तो हम आपका वोट दोबारा नहीं मांगेंगे।
 

Related Posts