YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

केकेआर फ्रेंचाइजी से मेरा अलग रिश्ता : शुभमन

केकेआर फ्रेंचाइजी से मेरा अलग रिश्ता : शुभमन

कोलकाता । युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिटेन नहीं किया है पर इस बल्लेबाज ने कहा है कि अगर अवसर मिले तो वह हमेशा ही इस टीम से खेलना चाहेंगे। गिल इस समय फिट नहीं होने के कारण खेल से बाहर हैं। केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है। 
गिल ने कहा कि मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिए सचमुच खास है। उन्होंने कहा कि एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिए ही खेलना चाहते हो। अगर मुझे केकेआर की ओर से खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिए खेलना चाहूंगा। आईपीएल 2018 से पहले शुभमन को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए थे हालांकि बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन बनाने की गति कम हो गयी। उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिए 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाये हैं। वहीं केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो पर यह संभव नहीं है। 
 

Related Posts