पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज जिस प्रकार स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक रुख अपना रहे हैं वह सही नहीं है। विराट कोहली की टीम विश्व कप में पहले अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के धीमे गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती नजर आयी जबकि यह माना जाता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को सबसे अच्छे तरीके से खेलते हैं। भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के खिलाफ संघर्ष करते नजर आये। यही हाल वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबियन एलेन के खिलाफ भी रहा। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन दिये और फिर अगले छह ओवरों में उसने केवल 13 रन ही दिये और फैबियन एलेन ने पांच ओवर में 34 रन लुटाये लेकिन अगले पांच में उसने केवल 18 रन दिये। स्पिनरों के खिलाफ इतने रक्षात्मक होना ठीक नहीं है।’’ इससे पहले पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने भी कहा था कि भारतीय गेंदबाजों ने स्पिनरों को कुछ ज्यादा ही सम्मान दे दिया। यह सही था कि अफगानिस्तान के स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे पर इतनी भी नहीं कि खेला ही न जा सके। भारतीय बल्लेबाजों का तरीका कुछ ज्यादा ही रक्षात्मक था।