नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के अनुसार है विराट कोहली एक परिपक्व खिलाड़ी हैं ओर उन्हें किसी जूनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कपिल ने कहा कि सुनील गावसकर ने मेरी कप्तानी में खेली और मैं भी के श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला। मुझे किसी की कप्तानी में खेलने में कोई समस्या नहीं थी और मुझे लगता है कि विराट भी अहंकार को पीछे छोड़ किसी युवा क्रिकेटर की कप्तानी में खुले मन से खेलेंगे। इससे उनको अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान देने का समय मिलेगा। साथ ही कहा कि कोहली ने काफी सोच विचारकर ही टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया होगा।
कपिल ने कहा , ' मैं विराट के फैसले का स्वागत करता हूं। टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह परेशानी में थे। वर्तमान समय में उन्हें तनाव और दबाव महसूस करते हुए देखा गया। उनके पास दबावमुक्त होकर खेलने के लिए कप्तानी को छोड़ना ही एकमात्र रास्ता था। इसलिए हमें इस फैसले में उनका साथ देना चाहिये।' वहीं टीम इंडिया के नए टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में चार खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है हालांकि सबसे पक्की दावेदारी सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा की है। रोहित ने हाल ही में टी20 और एकदिवसीय टीम की कमान संभाली थी। वहीं अन्य दावेदारों में लोकेश राहुल, आर अश्विन और ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं।
स्पोर्ट्स
विराट को किसी युवा क्रिकेटर की कप्तानी में खेलने में समस्या नहीं आनी चाहिये : कपिल