YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सपा और राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन पर नरेश टिकैत का यूटर्न, बालियान घर मिलने पहुंचे 

सपा और राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन पर नरेश टिकैत का यूटर्न, बालियान घर मिलने पहुंचे 

लखनऊ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और टिकैत परिवार पर सबकी नजरें टिकी हैं।बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान करने पर फिर यूटर्न ले लिया है। इस बीच भाजपा के नेता और मोदी सरकार में मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार सुबह नरेश टिकैत से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि बीजेपी भी टिकैत परिवार को मनाने में जुटी है।
दोनों नेताओं के बीच टिकैत के घर पर मुलाकात हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह सामने नहीं आया है। हालांकि, नरेश ने कहा है कि बालियान परिवार के आदमी हैं, उनसे मिलने के लिए कोई भी आ सकता है। टिकैत ने मुलाकात को लेकर जवाब देकर कहा, 'संजीव बालियान परिवार के आदमी हैं, सबका अधिकार है यहां आने का। कोई किसी पार्टी का नेता हो, सबका घर है। टिकैत साहब के जमाने से ही लोग यहां आशीर्वाद लेने आते रहे हैं।''
अपने रुख से पटलते हुए नरेश ने फिर कहा कि उनके परिवार से कोई चुनाव में नहीं खड़ा हुआ है और ना ही वह किसी का समर्थन कर रहे हैं। किसी भी पार्टी का कोई भी नेता आ सकता है। हम अराजनैतिक ही हैं। प्रयागराज में तीन दिन का सम्मेलन है। उसमें देखिए क्या निर्णय लिया जाता है। इस बीच राकेश टिकैत ने भी दोहराया है कि उनका संगठन किसी के समर्थन में नहीं है।टिकैत ने कहा कि सिसौली सबका घर है, वहां सब लोग जाते हैं। हालांकि, जब पूछा गया कि क्या बीकेयू ने बीजेपी को माफ कर दिया है? इसके जवाब में टिकैत ने कहा, ''कोई माफ नहीं कर रहे, किसने कहा कि माफ कर दिया। कोई गलतफहमी मे ना रहे।''
 

Related Posts