जुलाई के पहले पखवाड़े में इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) पर बासमती धान का वायदा कारोबार शुरू किया जा सकता है। एक्सचेंज की तरफ से इसकी तैयारी हो चुकी है। बासमती वायदा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक्सचेंज की ओर से देश भर में कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। बासमती के बाद आईसीईएक्स जल्द ही इलायची का भी वायदा कारोबार शुरू करने की तैयारी में है। आईसीईएक्स के मुताबिक एक्सचेंज में जल्द ही बासमती धान 1121 किस्म में वायदा कारोबार शुरू होने जा रहा है। भारत सरकार ने आईसीईएक्स को इस जिंस में वायदा कारोबार आरंभ करने के लिए अधिसूचित किया है। आईसीईएक्स के मुख्य कार्याधिकारी संजित प्रसाद के अनुसार एक्सचेंज अगले महीने बासमती का वायदा कारोबार शुरू कर देगा। पिछले सप्ताह बासमती धान के गढ़ पंजाब और हरियाणा के अलावा देश के अन्य हिस्सों में इसके कारोबार के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। पंजाब के अमृतसर में हुए ऐसे ही एक कार्यक्रम में भारी संख्या में बासमती धान के कारोबारियों, मिलरों, निर्यातकों और व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बासमती धान के किसान और कारोबारी उत्साहपूर्ण वायदा कारोबार के पक्ष में हैं। भारत बासमती का करीब 70 फीसदी निर्यात करता है लेकिन देश में इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं किया जाता है जिस कारण कीमतों में भारी घट-बढ़ होती है। इस वजह से सबसे ज्यादा नुकसान निर्यातकों को होता है। वायदा कारोबार इनके लिए मददगार साबित होगा।