YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सेंट्रल विस्टा के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक आ रहे हिस्से को समय पर तैयार कर लिया जाएगा

 सेंट्रल विस्टा के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक आ रहे हिस्से को समय पर तैयार कर लिया जाएगा

नई दिल्ली । केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुरी ने कहा है कि पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश से सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना में थोड़ी रुकावट जरूर आई, लेकिन इससे ज्यादा से ज्यादा एक या दो दिन के काम का नुकसान हुआ और प्रोजेक्ट अपने समय पर पूरा हो जाएगा। उन्होंने सोमवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का दौरा किया और यहां जारी निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
हरदीप पुरी ने सोमवार को ही ट्विटर हैंडल से नई तरह से बनाए गए राजपथ की तस्वीरें शेयर कीं। राजपथ का पुनर्निर्माण भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ही आता है। इस पूरी परियोजना का दायरा राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा के लिए आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का दौरा किया। कुछ दिन पहले हुई जबरदस्त बारिश और देश में जारी ओमिक्रॉन की लहर के बावजूद यहां काम समय पर पूरा होगा।"
गौरतलब है कि आठ जनवरी को दिल्ली में गत 20 साल में इस तरीख की सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पुरी ने कहा, ‘मैंने उम्मीद है शब्द का इस्तेमाल किया क्योंकि हमने योजना बनाई है लेकिन यहां गत कुछ सालों में जनवरी में किसी दिन सबसे अधिक बारिश देखी गई है और मेरा मानना है कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू विस्तार कार्यक्रम को संभवत: एक या दो दिन का नुकसान हुआ लेकिन उससे ज्यादा का नहीं।’’
पिछले महीने ही प्रोजेक्ट के वास्तु सलाहकार ने कहा था कि सेंट्रल विस्टा के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक आ रहे हिस्से को समय पर तैयार कर लिया जाएगा, जिसकी जरूरत इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड़ की मेजबानी करने के लिए है, लेकिन कुछ सुविधाओं का निर्माण कार्य बाद में पूरा किया जाएगा।   
 

Related Posts