YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 31,111 नए केस  - ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार, मिले 122 नए मरीज

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 31,111 नए केस  - ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार, मिले 122 नए मरीज

मुंबई, । महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31,111 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 24 लोगों की जानें गई हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 2,67,334 एक्टिव मामले हैं. राहत भरी बात ये भी है कि 29,092 मरीजों ने वायरस को मात दी है. महाराष्ट्र के लिए राहत भरी बात ये भी है कि जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं, करीब उतने ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 31 हजार 111 नए मरीज मिले हैं. वहीं 29092 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. मतलब साफ है कि नए मामलों और ठीक हुए मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार के पार जा रहा था, लेकिन सोमवार को नए मामलों में करीब 10 हजार की कमी दर्ज की गई है. राहत भरी खबर ये भी है कि मुंबई में संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. उधर सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले रविवार के मुकाबले कम जरूर हुए हैं लेकिन ओमिक्रॉन का खतरा टलता नहीं दिख रहा है. राज्य में सोमवार को ओमिक्रॉन के 122 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस प्रकार राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1860 पहुंच गई है. 
- ओमिक्रॉन के 122 नए केस मिलने से हड़कंप
महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के सिर्फ 8 नए केस दर्ज किए गए थे, लेकिन सोमवार को ये आंकड़ा बढ़कर 122 पर पहुंच गया है. शुक्रवार और शनिवार को भी ओमिक्रॉन के 100 से अधिक केस दर्ज दर्ज किए गए थे. रविवार को इसमें बड़ी कमी देखने को मिली थी. हालांकि सोमवार को एक बार फिर ये आंकड़ा 100 को पार कर 122 पर पहुंच गया है. 
 

Related Posts