पाकिस्तान की संसद ने सर्वसम्मति से अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिए 1,152 अरब रुपए के रक्षा बजट को मंजूरी दी है। संघीय राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने 11 जून को बजट पेश किया। बजट में उन्होंने घोषणा की थी कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन पिछले साल के समान ही किया गया है। हालांकि बजट दस्तावेज यह दर्शाता है कि सरकार ने इसमें 4.5 फीसदी की मामूली वृद्धि की है।