मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का रोल निभाने वाली रसिका दुग्गल के बोल्ड सीन्स सुर्खियों में रह चुके हैं। इस वेब सीरीज में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन ऐक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके अलावा वह दिल्ली क्राइम, आउट ऑफ लव, मेड इन हेवेन और अ सूटबेल बॉय जैसी वेब सीरीज में भी अपनी ऐक्टिंग के लिए तारीफें बटोर चुकी हैं। मिर्जापुर सीरीज में रसिका के पति कालीन भैया से लेकर नौकर और ससुर तक के साथ बोल्ड सीन्स थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ वॉइलेंट सीन्स भी दिए हैं। आज (17 जनवरी) को रसिका के जन्मदिन पर जानते हैं, उन्हें वेब सीरीज में कौन सा सीन देने में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा। मिर्जापुर सीरीज के फैन्स को इसका तीसरा सीजन आने का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज का छोटा-बड़ा हर किरदार लोगों के दिलों में छाप छोड़ चुका है। रसिका दुग्गल ने गैंगस्टर कालीन भैया की वाइफ बीना त्रिपाठी का रोल निभाया है। सीरीज में दिखाया गया है कि पुरुष प्रधान घर में कैसे सर्वाइव करना है। वेब सीरीज में उनके कैरेक्टर की कई लेयर्स दिखाई गई हैं। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में उनका रोल और दमदार हो सकता है।