मुंबई । बॉलीवुड के 'शेरशाह' सिद्धार्थ मल्होत्रा 37 साल के हो चुके है। बालीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा को 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा वो हीरो हैं जिनका बॉलीवुड से कोई नाता नहीं रहा है। वह दिल्ली की पंजाबी फैमिली से आते हैं। पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में कप्टैन रह चुके हैं और उनकी मां होममेकर हैं सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 2010 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करियर की शुरुआत की। शुरुआत में तो सिद्धार्थ को ये राह काफी आसान लग रही थी लेकिन बाद में वह इस प्रोफेशन में इतना थक चुके थे कि सबको छोड़ देना चाहते थे। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनके करियर में पहली फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा की मिली थी, वह खुश हो गए थे कि उन्हें जल्द ही ब्रेक मिल जाएगा और करियर ट्रैक पर आ जाएगा। इस फिल्म के चलते दिल्ली छोड़ वह मुंबई आ गए।
यहां आकर पता चला कि कुछ कारणों की वजह से फिल्म डिब्बाबंद हो गई और वह बेरोजगार हो गए।सिद्धार्थ मल्होत्रा का कुछ दिन तो मुंबई में गुजारा हो गया लेकिन फिर आर्थिक तंगी होने लगी। उनके पास किराए के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। उन्हें काफी समय तक काम नहीं मिला तो उन्होंने सोचा कि मॉडलिंग और फोटोशूट का काम किया जाए ताकि खाने पीने का गुजारा हो सके। एक दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के दोस्त ने राय दी कि उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का काम शुरू करना चाहिए ताकि उन्हें फिल्मों और अभिनय की समझ आए क्योंकि उनके पास ऐक्टिंग का अनुभव नहीं था। फिर सिद्धार्थ ने कई प्रॉडक्शन हाउस के चक्कर लगाना शुरू किए और एक दिन उन्हें करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम मिल गया। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने का मौका मिला। यहीं से सिद्धार्थ ने अपने करियर की बिगुल बजाई और ऐक्टिंग करियर का आगाज किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब इंडस्ट्री में 11 साल हो चुके हैं और वह फिल्मों के चयन से लेकर ऐक्टिंग के गुर को बखूबी समझ चुके हैं। उन्होंने 'शेरशाह' जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा को साबित किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सिद्धार्थ को इंडस्ट्री में हो चुके हैं 11 साल से ज्यादा -शाहरुख की फिल्म से मिला ब्रेक