YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बुमराह से कोई शिकायत नहीं , हम दोनो अच्छे दोस्त : जेनसन

बुमराह से कोई शिकायत नहीं , हम दोनो अच्छे दोस्त : जेनसन

पार्ल ।  दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने कहा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके अच्छे दोस्त हैं और उन दोनो के बीच किसी प्रकार के कोई मतभेद नहीं हैं। जेनसन ने कहा कि भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान दोनो के बीच हो नोक-झोंक हुई थी उसका कारण यह था कि दोनो ही अपने देश की ओर से खेलते समय जुनूनी हो जाते हैं पर उनके मन में किसी प्रकार की कोई खराब भावना नहीं है। जेनसन और बुमराह के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान कुछ अवसरों पर बहस हो गयी थी। जेनसन ने सोशल मीडिया के जरिये कहा, ‘‘ मैंने आईपीएल में बुमराह के साथ खेला है और हम अच्छे दोस्त हैं। साथ ही कहा कि जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है तो आप हमेशा हावी होना चाहेंगे। इस दौरान कभी-कभी मैदान पर आज भावनाओं में बह जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी और किसी के मन को कोई खराब भावना नहीं है। वहां माहौल ही वैसा था। यह दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच हुआ जो देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे थे।’’
मैदान पर अपने उग्र रवैये के बाद भी जेनसन का कहना है कि कि उनका व्यक्तित्व अंतर्मुखी है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मैदान के बाहर थोड़ा अंतर्मुखी हूं पर मैं मैदान पर अपने को उस खेल में अभिव्यक्त करना चाहता हूं जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैं खेल के लिए जुनून और जज्बा दिखाना चाहता हूं।’’ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम पर मिली जीत के बाद भी जेनसन का कहना है कि वह  आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को हलके में नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम टेस्ट श्रृंखला की लय को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं पर हम भारतीय टीम को कम आंकने की भूल नहीं करने जा रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम शीर्ष स्तर की है।’’
 

Related Posts