YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना के कारण आधा घंटे की देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस की परेड 

कोरोना के कारण आधा घंटे की देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस की परेड 

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस की परेड इस बार आधा घंटे की देरी से शुरू होगी। इसबारे में जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है, कि कोरोना भी इसका एक कारण है।खास बात है कि 75 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब गणतंत्र दिवस की परेड इतनी देरी से शुरू होगी। इसके अलावा भी परेड स्थल पर सुरक्षा संबंधी कई उपाय किए गए हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10 बजे शुरू होती थी, लेकिन इस साल यह 10.30 बजे शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी पाबंदियां के कारण समय आगे बढ़ा है। इसके अलावा परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 
उन्होंने कहा, बीते साल की तरह ही परेड समारोह 90 मिनट लंबा होगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करने वाले है। बाद में दल मार्च पास्ट करेगा। परेड के दौरान सांस्कृतिक, सामाजिक औऱ आर्थिक प्रगति दिखाती हुई झांकियों का प्रदर्शन होगा। अधिकारी ने बताया कि झांकियां लाल किले तक जाएंगी और जनता के देखने के लिए वहीं पर रखी जाएगी। दल नेशनल स्टेडियम तक मार्च करने वाले है। उन्होंने बताया कि कोरोना की पाबंदियों के कारण गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। वे सैनिटाइज्ड गाड़ियों में यात्रा करने और संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले जम्मू औऱ कश्मीर पुलिस के सुरक्षा जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।कोरोना संबंधी हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 24,000 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी। रक्षा प्रतिष्ठान में सूत्रों ने जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि देश में वैश्विक महामारी की मार पड़ने से पहले 2020 में करीब 1.25 लाख लोगों को परेड के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति थी। 
 

Related Posts