YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए गाजियाबाद पुलिस की चुनाव सेल ने किया अनोखा प्रयोग 

लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए गाजियाबाद पुलिस की चुनाव सेल ने किया अनोखा प्रयोग 

गाजियाबाद । गाजियाबाद जिले में किसी भी मतदान केन्‍द्र तक पहुंचने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस मतदान केन्‍द्र की फोटो पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने मैप खुलेगा और आप आसानी से मतदान स्थल तक पहुंच जाएंगे।इसके लिए गाजियाबाद पुलिस की चुनाव सेल ने एक खास पीडीएफ तैयार किया है,जो मतदाताओं के साथ-साथ बाहर से आने वाली फोर्स और मतदान से जुड़े अधिकारियों को आसानी से मतदान स्‍थल तक पहुंचाएगी। विधानसभा चुनाव के नोडल अधिकारी आईपीएस ने बताया कि जिले में अब तक का यह सबसे नया प्रयोग है।इस पीडीएफ फाइल में मतदान केंद्र की फोटो केंद्र की जानकारी के साथ अटैच है, फोटो गूगल मैप से लिंक है। फोटो पर क्लिक करते ही गूगल मैप खुलेगा और मतदान केंद्र की लोकेशन दिखने लगेगी। इससे बिना किसी परेशानी के केंद्र तक पहुंचा जा सकेगा। समय की भी बचत होगी। साथ ही, यह जानकारी भी होगी कि केन्‍द्र किस श्रेणी में आता है।
जिले में वर्तमान में 728 मतदान केंद्र और 3,353 पोलिग बूथ हैं। आचार संहिता लगने से पूर्व ही पुलिस ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया था।सभी थाने और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि वह अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान केंद्र की फोटो के साथ उसकी मौजूदा लोकेशन का वाट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराएं। जिले के सभी मतदान केंद्रों की फोटो, जानकारी और लोकेशन को चुनाव सेल में कंपाइल कर यह पीडीएफ फाइल बनाई गई है। मतदान के दौरान यदि किसी केंद्र पर कोई भी विपरीत हालात बनते हैं,तब संबंधित सेक्टर और जोन की टीम सहित अधिकारी व राहत टीम मौके पर आसानी से पहुंच सकेंगी। इस फाइल की मदद से केंद्र की लोकेशन लेकर तत्काल रेस्पांस दिया जा सकेगा। 
 

Related Posts