YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में 27 से खुल सकते हैं स्कूल, बीएमसी ने तैयारी भी शुरू की -महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद का ऐलान किया है

मुंबई में 27 से खुल सकते हैं स्कूल, बीएमसी ने तैयारी भी शुरू की -महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद का ऐलान किया है

मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर के बीच बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के मुताबिक 27 जनवरी से स्कूल दोबारा खोले जा सकते हैं। बीएमसी ने  इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालाकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल मुंबई में बीते पांच दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई शहर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक खत्म हो चुका है। धीरे धीरे यह मामले और भी कम होते जाएंगे। संभावना है कि 26 जनवरी तक मुंबई शहर में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक से दो हजार तक पहुंच सकता है।
  मुंबई में बीती 7 जनवरी को सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। उस दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 20 हजार 971 थी। उस दिन का पॉजिटिविटी रेट भी 28.9फीसदी था। जबकि दूसरी लहर में 3 अप्रैल के दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों की संख्या 11 हज़ार 573 थी। तब पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी था। हालांकि इस बार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी कम है। मुंबई में पॉजिटिविटी रेट भी 29.9 फीसदी से घटकर 12.9 फीसदी तक आ चुका है। राज्य के 15 जिलों में टीकाकरण का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। ये वही जिले हैं, जहां कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि जिन जिलों में मरीज कम हैं और टीकाकरण का प्रमाण ज्यादा है, वहां पर प्रतिबंध खत्म किए जाएं। लेकिन, जिन जिलों में मरीज ज्यादा आ रहे हैं, वहां ढील न दी जाए। सरकार का जोर टीकाकरण बढ़ाने पर भी है। टोपे का कहना है कि टीकाकरण बढ़ाने के लिए हम लोग हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। राज्य में जल्द ही 15 साल से ऊपर वाले सभी का टीकाकरण पूरा होने की उम्मीद है। मुंबई में लगातार पांच दिनों से संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बाद कोविड के मामलों में हल्की वृद्धि हुई है।  कोविड के 6,149 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। स्थानीय निकाय द्वारा जारी ताजा सूचना के अनुसार, शहर में 12,810 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। शहर में संक्रमण के 193 ज्यादा नये मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच की कमी आयी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये, जो पिछले दिन की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं और संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 24 घंटों में राज्य में ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
 

Related Posts