नई दिल्ली । पंजाब की राजनीति में चेहरों की खासी अहमियत रही है। अमूमन सभी पार्टियां अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़ती रही हैं। कांग्रेस अभी तक सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है, पर वर्ष 2017 की तरह कांग्रेस पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। चुनाव में कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंदी मानी जा रही आम आदमी पार्टी लोकसभा सांसद भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने 2017 के चुनाव से सबक सीखते हुए यह फैसला किया है। क्योंकि, उस वक्त आप ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया था, जबकि कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़ी थी। ऐसे में कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव में अपना चेहरा घोषित कर सकती है। प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी नेतृत्व तक यह संदेश पहुंचाया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बगैर लड़ाई मुश्किल है। पिछले चुनाव में भी कुछ ऐसी परस्थितियां बनी थी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मजीठा की रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी रणनीतिकार मानते हैं कि मौजूदा स्थितियों में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। क्योंकि, उसके पास चन्नी के तौर पर चेहरा मौजूद है। चन्नी मुख्यमंत्री के तौर पर लगभग सौ दिन के कार्यकाल में खुद को साबित करने में सफल रहे हैं। ऐसे में पार्टी चन्नी को चेहरा बनाकर सत्ता बरकरार रख सकती है। पार्टी को इसमें सिद्धू की बगावत का डर है, पर चेहरा घोषित करने में चुनावी फायदा देख रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पार्टी सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती है, तो बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा। क्योंकि सिद्धू पंजाब में जटसिख नेता नहीं माने जाते हैं। वहीं, चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो इसका सीधा असर दलित वोट पर पड़ेगा। पंजाब में दलित वोट करीब तीस फीसदी है। चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस वर्ग में विश्वास जगा है। कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए यह संकेत दे दिए हैं कि पंजाब में चन्नी उसका चेहरा होंगे। दरअसल, पार्टी ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की आवाज के साथ 36 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियों के बाद माना जा रहा है कि पार्टी ने अनौपचारिक तौर पर चन्नी को अपना चेहरा घोषित कर दिया है। क्योंकि, इसमें सिर्फ चन्नी की तस्वीर हैं।
रीजनल नार्थ
नवजोत सिंह सिद्धू को लग सकता है बड़ा झटका