YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

पलक से ब्रेकअप ते बाद अविनाश ने कहा- ताली एक हाथ से नहीं बजती -मैं उस पल को अप्रीशिएट करता हूं, जो हमने साथ में बिताए 

पलक से ब्रेकअप ते बाद अविनाश ने कहा- ताली एक हाथ से नहीं बजती -मैं उस पल को अप्रीशिएट करता हूं, जो हमने साथ में बिताए 


मुंबई। रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी ऐक्टर पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव  का ब्रेकअप हो गया था। पहले इस बात की पुष्टि ऐक्ट्रेस ने की थी और बताया था कि वह इन चार सालों का सम्मान करती हैं, जो उन्होंने सचदेव के साथ बिताए हैं। इन बातों के सामने आने के बाद ऐक्टर ने भी अपना पक्ष रखा है। एक बातचीत में अविनाश कहते हैं, यह टॉपिक पुराना हो गया है। मैं पूरी तरह से मूव ऑन कर चुका हूं। मेरे लिए अब यब सब बीत चुका है। वैसे भी पलक ने जो कहा है, मैं उस पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। जो भी होता है वह दो तरफा होता है। ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती है। मैं उस खूबसूरत पल को अप्रीशिएट करता हूं, जो हमने साथ में बिताए हैं। मैं उसकी और उसके परिवार की इज्जत करता हूं और हमेशा करूंगा।
  हां जो कुछ हुआ वह दोनों के लिए अच्छा था। ऐक्टर कहते हैं, एक टॉक्सिक रिलेशनशिप किसी के लिए भी कभी अच्छा नहीं होता है। कितना भी आपका आपके पार्टनर के साथ रोमैंटिक रिलेशन हो या फिर बॉन्ड हो, वह अच्छा हो ही नहीं सकता। दोनों की बातों से साफ है कि इनके रिलेशन में कितनी कड़वाहट भर गई थी, जिससे इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। दोनों का जनवरी, 2021 में मुंबई में रोका हुआ था। यहां उन्होंने अपना एक वेंचर लॉन्च करने की भी बात कही थी। ब्रेकअप के बाद जहां पलक ने अपनी और अविनाश के साथ की सारी तस्वीरें हटा दी हैं, वहीं ऐक्टर की तरफ से अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। बता दें अविनाश ने 2015 में टीवी ऐक्ट्रेस शामली देसाई से शादी की थी। लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। इसके अलावा वह बिग बॉस 14 की विनर और टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलाइक को भी डेट कर चुके हैं। लेकिन यहां भी उनका ब्रेकअप हो गया था।
 

Related Posts