मुंबई। आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाली स्टार किड्स हैं। आयरा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह मां रीना दत्ता की साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने एक और बात बताई है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आयरा ने मां की साड़ी पहन कर इतराते हुए फोटोशूट कराया है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि वह हर संडे को अब साड़ी पहनेंगी।
इस तस्वीर में आयरा प्रिंटेड साड़ी और स्ट्रैप ब्लाउज़ में काफी गॉरजस नजर आ रही हैं। आयरा इस साड़ी के साथ-साथ बूट्स और अन्य एक्सेसरीज़ में काफी जंच रही हैं। अपने फैन्स से साड़ी वाली अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा साड़ी संडे। आई लव साड़ी। इसलिए मैंने तय किया है कि मैं हर संडे को साड़ी पहनूंगी। कुछ घंटों के लिए। मेरे पास बहुत साड़ियां नहीं हैं इसलिए मैं कईयों की अलमारी पर डाका डालने वाली हूं। यह मां की साड़ी है, जो कोलकाता की है। हां, मैंने साड़ी के साथत बूट्स पहना है। आयरा को यूं साड़ी में देखकर इंडस्ट्री से जानने वालों ने भी उनके इस शानदार लुक पर कॉमेंट किया है और उनकी तारीफ की है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं कि वह आयरा ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हों, इससे पहले भी वह कई बार ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। बताते चलें कि आयरा आमिर खान की पहली वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा का एक भाई जुनैद खान भी है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
आमिर की बेटी आयरा ने मां की साड़ी के साथ बूट्स पहने -आयरा ने कहा- वह हर संडे को अब साड़ी पहनेंगी