YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहना चाहते हैं लैंगर 

अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहना चाहते हैं लैंगर 

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं। उनका अनुबंध जून में समाप्त होने वाला है पर वह इसे बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बात करेंगे। हाल में जिस प्रकार टीम ने एशेज सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। उससे भी लैंगर का कद बढ़ा है। इससे पहले भी उनके कोच रहते टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। लैंगर को 2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद टीम के रवैये को बदलने और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों का सम्मान हासिल करने के लिए कोच बनाया गया था जिससे वह सफल भी हुए हैं। लैंगर ने कहा, ‘मैं कभी अपने भविष्य को लेकर तनाव में नहीं रहा। विश्व कप से पहले और एशेज से पहले हमें बेहतर तैयारियों का अवसर नहीं मिला था। इसके बाद भी टीम सफल रही है।' वहीं खिलाड़ियों ने लैंगर के कोचिंग के तरीकों की आलोचना की थी पर इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बात की थी और कहा था कि अब सब ठीक है।  पिछले चार महीनों में उन्होंने आस्ट्रेलिया को पहला टी20 विश्व कप खिताब और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में 4-0 से जीत दिलाई। 
लैंगर ने कहा, ‘हमारे दो मिशन थे विश्व कप और एशेज जीतना जिसमें हम सफल रहे। इतने कम समय में  यह उपलब्घि हासिल करना बहुत बड़ा प्रयास है और हम इससे संतुष्ट हैं, बहुत खुश हैं। हमें वास्तव में इन उपलब्धियों पर गर्व है।' कोच पद पर बने रहने के बारे में लैंगर ने कहा, ‘हम सभी ने कहा था कि एशेज के बाद हम इस पर बात करेंगे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इस पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस पर बात करने के लिये बहुत कुछ है।' गौरतलब है कि पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट ने भी लैंगर को कोच पद पर बनाए रखने को कहा है, वहीं दूसरी ओर डेरेन लीमन ने कहा है कि जीत के साथ उन्हें पद छोड़ना चाहिये। 
 

Related Posts