बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का तो मानों मिजाज ही बन गया है आरोप लगाना और विवाद खड़े करना। इसलिए जब कंगना ने आमिर खान और आलिया भट्ट समेत तमाम दिग्गज कलाकारों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्हें भला-बुरा कहा तो कहीं से कोई प्रतिक्रिया आती हुई दिखाई नहीं दी। तमाम कलाकार उनके निशाने पर इसलिए आए थे कि उन्होंने कंगना की फिल्म की न तो तारीफ की और न ही स्क्रीनिंग में ही शामिल होने आए थे। यह जरुर है कि कंगना की नाराजगी को देखते हुए आलिया ने बहुत ही शालीनता के साथ जवाब दिया था और उनसे क्षमा भी मांग ली थी, लेकिन कहते हैं कि आदत जिसकी जो हो जाए सो वो वही करता है। इसलिए इस प्रसंग के बाद कंगना और ज्यादा भड़क गईं थीं। अब जबकि आलिया की फिल्म गली बॉय की डायरेक्टर ने कंगना पर चुटकी ली तो फिर मामला गंभीर होता दिखा है। दरअसल यहां हम बात गली बॉय की निर्देशक जोया अख्तर की कर रहे हैं जिन्होंने कहा है कि 'लोग तो कंगना के काम की तारीफ जरुर करते हैं। माफी चाहती हूं पर मुझे तो उसके आरोप समझ में ही नहीं आते हैं।' इस प्रकार जोया को समझ ही नहीं आता कि कंगना क्योंकर और कैसे-कैसे आरोप लगाती रहती हैं। जहां तक कंगना की फिल्म मणिकर्णिका की बात करें तो इसने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके बाद भी कंगना को जमानेभर से शिकायत है, इसलिए अब किसी को कंगना की ओराप समझ नहीं आ रहे हैं।