मारुति सुजुकी और रेनॉ जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अप्रैल 2020 के बाद भारत में डीजल गाडियों की बिक्री बंद करने का फैसला कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर, भारतीय बाजार में कदम रखने वाली एमजी मोटर इंडिया का कहना है कि वह बीएस 6 के सख्त नियम लागू होने के बाद भी 15 लाख के प्राइस सेगमेंट में डीजल गाड़ियां बेचना जारी रखेगी। कंपनी के प्रेसिडेंट राजीव छाबा ने कहा नए नियम लागू होने के बाद 15 लाख से कम प्राइस वाली सभी गाड़ियों में डीजल वर्जन की डिमांड नाटकीय ढंग से गिरेगी। हमारे द्वारा अपनी गाड़ियों में बीएस 6 के मानकों पर खरा उतरने वाला डीजल इंजन लगाने का फैसला किया है। एमजी मोटर एसयूवी हेक्टर में डीजल पावरट्रेन देती रहेगी, लेकिन अगले साल अपग्रेडेड इंजन के साथ आने पर कीमतों में कुछ बढ़ोतरी होगी। राजीव ने यह नहीं बताया कि कंपनी कितना दाम बढ़ाएगी, लेकिन उन्होंने इशारा किया कि इंडस्ट्री बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में पूरी तरह अपग्रेड करने के बाद डीजल गाड़ियों के दाम में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। एमजी हेक्टर 1.5 लीटर पेट्रोल और 2 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट में लांच की गई है। कंपनी के पास पेट्रोल वर्जन में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी है। पिछले तीन हफ्तों में एमजी मोटर इंडिया को करीब 10,000 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। राजीव ने कहा कि कंपनी उन सभी ग्राहकों को टारगेट कर रही है,जो 10-20 लाख के बीच गाड़ी खरीदना चाहते हैं। इस सेगमेंट में सालाना 2,50,000-3,00,000 गाड़ियां बिकती हैं। एमजी मोटर इंडिया ने अगले दो साल में चार नई गाड़ियां लांच करने की योजना बनाई है। कंपनी एमजी हेक्टर के बाद साल के आखिर तक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल ईजेडएस लाएगी, जबकि दो अन्य गाड़ियां 2020 में लांच होंगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी शुरुआती वर्षों में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी के दबदबे वाले सेगमेंट से दूर रहकर एसयूवी पर फोकस कर सकती है।