मुंबई, । महाराष्ट्र में स्कूलों को खोलने को लेकर राज्य सरकार ने फैसला ले लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार 24 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्कूलों को खोलने के लिए कोविड-19 को लेकर सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 24 जनवरी से खोल दिया जाएगा. बता दें कि जनवरी की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूलों को 15 फरवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. शिक्षा मंत्री ने गायकवाड़ ने कहा कि, ''हमारी ओर से मुख्यमंत्री को स्कूल खोलने को लेकर प्रपोजल भेजा गया था. जिसमें हमने कहा था कि सोमवार से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी जाए और स्कूलों को लेकर फैसले लेने की पावर लोकल बॉडी, जिला कलेक्टर को दी जाए.'' आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है जिसके मद्देनजर अब सरकार की ओर से स्कूलों को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है. फिलहाल राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 94.4 प्रतिशत पहुंच गया है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में सोमवार से खुल जायेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने दी अनुमति