वाशिंगटन । अगर 2024 के चुनाव में वो दोबारा मैदान में उतरते हैं तो मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फिर से उनकी साथी होंगी। यह बात कहीं है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने। बाइडन ने कहा कि कमला बेहद अच्छा काम कर रही हैं और वो आगे भी मेरा साथ देने वाली बनेंगी।
इस अवसर पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाइडन ने बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखीं।इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हैरिस के काम से और वोट के अधिकार को लेकर किए गए काम से खुश हैं और क्या वो दोबारा उनके साथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगी। तो बाइडन ने कहा कि हां, क्यों नहीं। मैं उनके काम से बेहद खुश हूं। बाइडन ने ये भी कहा कि उन्होंने कमला को नंबर दो की भूमिका में रखा है और अपना काम वो बेहद जिम्मेदारी के साथ कर रही हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में एक संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कमला हैरिस ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में बाइडन के साथ फिलहाल कोई बातचीत नहीं की है। बता दें कि अमेरिकी इतिहास कमला हैरिस एक पहली महिला और पहली अश्वेत और एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो उपराष्ट्रपति पद पर काबिज हैं। शुरूआत से ही कमला को बाइडन का उत्तराधिकारी भी माना जाता रहा है।कमला हैरिस का जन्म आकलैंड में हुआ है और बार्क्ले में वो पली-बढ़ी हैं। उनकी मां भारत से और पिता जमैका से हैं। वर्ष 2017 में कमला कैलीफार्निया से सीनेटर चुनी गई थीं। वो पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी सीनेटर थीं और साथ ही दूसरी अफ्रीकी अमेरिकी महिला सीनेटर भी थीं।
उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी और गर्वनमेंटल अफेयर्स कमेटी में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा सिलेक्ट कमेटी आन इंटेलिजेंस, कमेटी आन बजट और कमेटी आन द ज्यूडिशरी में भी वो अहम भूमिका में रही हैं। वर्ष 2019 के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति चुनाव में वो बाइडन की सहयोगी थीं।बता दें कि बाइडन और कमला हैरिस के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा हो चुका है।
वर्ल्ड
कमला हैरिस फिर से बाइडन की होंगी साथी -अमेरिकी राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति कमला को लेकर कही ये बात