YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पाकिस्‍तान की घटना की तस्‍वीर पोस्‍ट कर सीएम योगी को घेरने की कोशिश में खुद फंस गई महिला नेता

 पाकिस्‍तान की घटना की तस्‍वीर पोस्‍ट कर सीएम योगी को घेरने की कोशिश में खुद फंस गई महिला नेता

गोरखपुर। गोरखपुर में तेजाब से नहलाकर एक युवती की जान लेने की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरने के चक्कर में खुद महिला नेत्री फंस गई। पता चला कि जिस फोटो को वह गोरखपुर का बता रही है, वह 2014 की पाकिस्तान में हुई घटना की तस्वीर है। पुलिस एक्शन में आई तो महिला नेत्री ने ट्वीट हटा लिया। लेकिन पुलिस ने महिला के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात सीमा सिंह नाम की एक युवती ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी। ट्विटर अकाउंट के अनुसार, सीमा भीम सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष है। उसने फोटो के नीचे लिखा था कि गोरखपुर में तेजाब हमले से युवती की मौत हो गई। योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। फोटो वायरल होते ही गोरखपुर पुलिस के साथ लखनऊ के अफसर भी सक्रिय हो गए। पुलिस की साइबर सेल ने फोटो की सच्चाई जांचनी शुरू की और करीब दो घंटे बाद जब यह पता चला कि यह फोटो 2014 की है, वह भी पाकिस्तान की तो पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद उसने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ट्विटर पर फोटो वायरल होने पर साइबर टीम ने दो घंटे में ही फोटो की हकीकत सामने ला दी। इसके बाद पोस्ट हटा दिया गया। महिला के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
 

Related Posts