YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में दिनभर छाया रहा कोहरा 50 उड़ानें लेट 13 ट्रेनें देरी से आई

दिल्ली में दिनभर छाया रहा कोहरा 50 उड़ानें लेट 13 ट्रेनें देरी से आई

नई दिल्ली । कोहरे के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आने व जाने वाली 50 उड़ानें देरी से चलीं। वहीं, आसपास के राज्यों से दिल्ली आने वाली 13 ट्रेन देरी से यहां आईं। जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे पालम पर दृश्यता 50 मीटर तक पहुंच गई थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षित संचालन के सभी नियमों का पालन किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इस दौरान कोई उड़ान डायवर्ट या रद्द नहीं की गई। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह और समारोह की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर 29 जनवरी तक अलग-अलग अवधि के दौरान नॉन शेड्यूल और चार्डेड उड़ानों का संचालन नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर केवल पहले से तय या शेड्यूल उड़ान, वायु सेना, बीएसएफ, सेना के हेलीकॉप्टर, उपराज्यपाल व राज्यों के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पर कोई रोक नहीं होगी। इस दौरान भी उड़ानों पर मामूली असर रहा। वहीं, गुरुवार को दिल्ली आने वाली 13 ट्रेन एक से तीन घंटे देरी से पहुंची। उड़ानें व ट्रेन लेट होने से लोगों को परेशानी हुई। खासकर बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं को ठंड के बीच यात्रा में गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त देर इंतजार करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12801 और 12397 तीन घंटे से अधिक देरी से आईं। इसके अलावा 11 ट्रेन एक से दो घंटे लेट थी।
 

Related Posts