YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी आलिया  

जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी आलिया  

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अब साउथ के फिल्म मेकर्स की भी चहेती स्टार बन चुकी है। आलिया को एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए चुना गया है। आलिया को आचार्य के डायरेक्टर कोराताला शिवा की आने वाली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। वे इसमें जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम की ओर से इसे लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कोराताला शिवा के निर्देशन में बनने वाली अपकमिंग फिल्म में अनिरुद्ध रविंचदर का म्यूजिक होगा और उनके साथ आलिया भी इस प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे सकती हैं। फिल्म के एक करीबी सूत्र का कहना है कि ज्यादातर फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के साथ ऐसा लग रहा है कि पेन इंडिया की फिल्म के लिए आलिया और संगीतकार के साथ बातचीत जारी है। बताया जा रहा है कि एनटीआर30 में अभिनेता एक छात्र संघ नेता की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिर भी मेकर्स की ओर से ही इसकी पूरी कहानी के बारे में पता चलेगा जिसके लिए हमें इंतजार करना होगा। इसी बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनटीआर 30 फिल्म अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी।
तमाम प्रशंसकों ने जूनियर एनटीआर को टैग किया और उनसे अपडेट देने की अपील की है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर कोविड -19 का असर कम होता है तो फिल्म की शूटिंग मार्च से फिर से शुरू हो सकती है। फिलहाल जूनियर एनटीआर और आलिया एसएस राजामौली के 400 करोड़ रुपए के बड़े बजट वाले एक्शन ड्रामा आरआरआर की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें राम चरण भी मुख्य भूमिका में हैं।
 

Related Posts