YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण

चीन ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण

चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा है। हाल ही में चीन ने पनडुब्बी से 14000 किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल जेएल-3 का सफल परीक्षण किया है। चीनी मीडिया रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली। चीनी सरकारी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएल-3 सबमरीन-लांच बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का परीक्षण 2 जून को किया गया था। यह मिसाइल अपने साथ दस गाइडेड परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने बताया कि चीन के लिए वैज्ञानिक शोध और परीक्षण करना सामान्य बात है। यह परीक्षण किसी देश या किसी खास सत्ता को निशाना बनाकर नहीं किया गया। यह चीन रक्षा नीति है, जो रक्षात्मक होने के साथ ही देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने वाले हथियारों विकास हो रहा है। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि जेएल-3 चीन की नई एसएलबीएम है। यह बैलिस्टिक मिसाइल चीन की मौजूदा एसएलबीएम की तुलना में ज्यादा दूर तक सटीक मार करने के साथ ही अपने साथ ज्यादा परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम है।

Related Posts