YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 7,231 करोड़ 

 वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 7,231 करोड़ 

नई दिल्ली । कर्ज संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के तिमाही नतीजे आ गए हैं। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 7,230.9 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 4,532.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया ने बताया कि इस अवधि में ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10,894.1 करोड़ रुपए से 10.8 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 9,717.3 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा कंपनी के सब्सक्राइबर्स में भी कमी आई है। कंपनी का सब्सक्राइबर बेस घटकर 24.72 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 26.98 करोड़ था। टैरिफ हाइक के बावजूद कंपनी की प्रति यूजर औसत आय लगभग पांच प्रतिशत घटकर 115 रुपए रह गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 121 रुपए थी।
 

Related Posts